Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 15, 2023 | 6:11 PM
1037
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा के मतगणना केंद्र के बाहर शनिवार को हुए पत्थरबाजी व बवाल में दर्ज मुकदमे के आधार पर खड्डा पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
शनिवार को खड्डा के श्री गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज में खड्डा व छितौनी नगर पंचायत के मतगणना कार्य सुचारू रूप से चल रहा था कि छितौनी नगर पंचायत के मतगणना को लेकर उड़े एक अफवाह के बाद केंद्र के बाहर एक निर्दल प्रत्याशी के समर्थक उग्र हो गए। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो इसके बाद उनके द्वारा पत्थरबाजी की गई। पुलिस ने बलपूर्वक भीड़ को खदेड़ा।
इस दौरान एसओ खड्डा अमित शर्मा सिर में चोट लगने से घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में धारा 147, 148, 504, 188, 427, 332, 353, 352, 307, 120 बी सहित 7 सीएलए एक्ट 3/5 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम में 32 नामजद 250 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था।पुलिस टीम ने नामजद एक अभियुक्त संतोष निषाद पुत्र भोरिक निषाद निवासी गैनहीं जंगल थाना खड्डा को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा