Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 24, 2022 | 8:37 PM
363
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। प्रधानाचार्य राजकीय आई टी आई पडरौना शरत चंद्र सागरवाल ने बताया कि आज 24 अगस्त को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन राजकीय आई0टी0आई0 पडरौना के परिसर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है, जिसमें हुंडई मोटर, हिरो, ब्राईट फ्यूचर कम्पनी ने प्रतिभाग किया जिसमें 88 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग साक्षात्कार के माध्यम से 32 अभ्यर्थीयों का चयन किया गया।
उक्त रोजगार मेले में श्री शरदचन्द्र सागरवाल प्रधानाचार्य/जिला समन्वयक, श्री संजय कुमार जिला सेवायोजन अधिकारी, श्री नथुनी प्रसाद प्रजापति कार्यदेशक नौरगिंया, श्री वीरेन्द्र कुमार प्रभारी अप्रेन्टिस, श्री कैलाष नन्द, कार्यदेषक, श्री बी0एन0 गुप्ता अनुदेषक, श्री संजय दूबे अनुदेषक, श्री राजेष कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक सेवरही, श्री जितेन्द्र कुमार जायसवाल वरिष्ठ सहायक सेवायोजन विभाग, श्री प्रदीप मिश्रा एमआईएस मैनेजर, श्री विवेक ठाकुर, आपरेटर, श्री पारसनाथ अनुदेशक पडरौना व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पडरौना के समस्त अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना