News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: भोजन बनाने के विवाद में हुई मारपीट, इलाज के दौरान एक की मौत दो घायल!

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Oct 3, 2021 | 1:49 PM
2950 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: भोजन बनाने के विवाद में हुई मारपीट, इलाज के दौरान एक की मौत दो घायल!
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव में भोजन बनाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षो के बीच में हुए मारपीट में ईलाज के दौरान जहाँ एक ब्यक्ति की मौत हो गयी है, वही दो लोग घायल बताये जा रहे है।

आज की हॉट खबर- फरारी खत्म! गैंगस्टर एक्ट का 25 हजार का इनामी अपराधी...

बताते चले की थाना तरयासुजान के ग्राम हफुआ चतुर्भुज में दो पक्षो में खाना बनाने को लेकर हुए आपसी विवाद में हुए मारपीट में गम्भीर रूप से घायल एक पक्ष के एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है वही दो लोग घटना में घायल हो गए है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक घटना के प्रथम पक्ष हैदर अली पुत्र स्व0 लतीफ व द्वितीय पक्ष के हजरत अली पुत्र लियाकत अली के बीच इस बात को लेकर,विवाद हो गया कि हजरत अली के घर के बगल में उसकी चाची तसिहन पत्नी लतीफ रहती है जिसके पति व बच्चे नहीं है जिसकी देखभाल व खाना पीना हजरत अली के परिवार द्वारा किया जाता है। किन्तु कल शनिवार को हजरत अली के परिवार के द्वारा बारिश होने के कारण खाना बनाकर अपने चाची को नहीं दिया गया जिसके उपरान्त हैदर अली की पत्नी नुरजहा द्वारा खाना बनाकर हजरत अली के चाची को खिला दिया गया इसी बात को लेकर हैदर के परिवार द्वारा हजरत अली की चाची को खाना क्यों खिलाया गया दोनो पक्षो में मारपीट हो गयी जिसमे हैदर अली के सिर पर गम्भीर चोटे आयी जिसको दवा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र तमकुहीराज ले जाया गया जहां से डाक्टर द्वारा हैदर अली को जिला अस्पताल पडरौना रेफर किया गया, जिला अस्पताल के चिकित्सको ने भी हैदर अली को बी०आर०डी० मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया जहा पर हैदर अली का इलाज के दौरान मृत्यु हो गया। वही मारपीट में हैदर की बड़ी पुत्री रेशमा की हाथ मे चोट आई है तो हजरत की सिर में भी चोट है।

घटना के सम्बंध में मृतक की पत्नी नूरजहा के लिखित
तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय में हजरत अली पुत्र लियाकत अली ,नुरनिशा पत्नी हजरत अली, तुफानी पुत्र समतुल ,अब्बास पुत्र समतुल साकिनान ग्राम हफुआ चतृभुज थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर मुकामी पुलिस बिधिक कार्यवाही में जुटी है।

इस विषय मे प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिल देव चौधरी ने बताया की घटना में संलिप्त व मुकदमे में नामित अभियुक्तो में से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक शेष महिला अभियुक्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। शीघ्र ही उसकी भी गिरफ्तारी कर लिया जाएगा। मौका पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से तीन सिपाही औऱ एक दरोगा की कैम्प कर रहे है। शांति बन्दोबस्त कायम है।

हमारा अब्बा से मिलवा द….

हफुआ चतृभुज में बीते कल भोजन बनाने के विवाद में हुए मार -पीट के बाद ईलाज के दौरान हुई हैदर की मौत के बाद उसके परिजनों की हालत बुरी है। हैदर का सबसे छोटा लड़का —हमरा अब्बा से मिलवा द की रट उपस्थित लोगों की आँखे नम कर दे रही है। एक जून पेट पालने की खाना ने इस परिवार पर पहाड़ तोड़ दिया है।

तरयासुजान थाना क्षेत्र के हफुआ चतुर्भुज में वृद्ध महिला के भोजन बनाने को लेकर उपजे विवाद में हैदर के मौत से परिवार सहित पूरा गांव स्तब्ध है। हैदर के परिवार में तीन लड़कियां रेशमा खातुन,हुस्नारा और गुलनारा के अलावा दो भाई समीर व साहेब रजा है जिसमें हैदर पहली लड़की रेशमा की ही शादी कर सका था बाकि सभी नाबालिग है अब सभी के परवरिश कि जिम्मेदारी पत्नी नूरजहां पर आ गयी है जिसका रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल इस औरत के आशू पोंछने के लिए परिवार सहित पूरा गांव खड़ा है पर परिस्थितियों के बोझ तले हैदर की पत्नी और मासूम बच्चे हैं। नूर जहां यह कहते बेहोश हो जा रही है कि अब हैदर के दुकान को कौन संभालेगा कैसे होगी इन बच्चों कि परवरिश।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking