Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 1, 2022 | 6:27 PM
729
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मल्लूडीह/कसया। नगर पालिका क्षेत्र में मच्छरो का प्रकोप बढ़ते जा रहा है, लोग गंभीर बीमारियों के चपेट में भी आ सकते है l
नगरपालिका ना तो अपने क्षेत्र में कोई छिड़काव मच्छरो से बचाव के लिये करा रहा है औऱ ना ही साफ सफाई पर ध्यान दे रहा है l मच्छरो के प्रकोप से लोगो का जीना दुश्वार हो गया है l वार्ड नं 15 वीर सावरकर नगर सबया निवासी सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी का कहना है कि पालिका क्षेत्र में बने नालियों का पानी जमा हुआ है, सफाई न होने से पानी का बहाव नालियों में नही हो रहा है, जिससे जगह -जगह सड़क किनारे व नालियों पर घास व झाड़िया उग गयी है, जिससे मच्छरो का पैदावार बढ़ रहा है, औऱ लोगो की दुश्वारिया बढ़ते जा रही है l
वही आम जनमानस में बहुत सारी समस्याएं पैदा होती रहती है परंतु समय समय पर संबंधित विभागों के द्वारा हल किया जाता रहा है, लेकिन इस समय कुशीनगर नगरपालिका में सबसे बड़ी समस्या मच्छरों का प्रकोप ही है ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया मल्लूडीह