Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 12, 2022 | 8:35 PM
1293
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिले के हाटा कोतवाली में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले पुलिसकमियों पर यातायात नियमों का डंडा चला है।
आपको बता दे शनिवार को देर शाम एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमे हाटा कोतवाली के सुकरोली पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही रबीप्रताप सिंह और मुकेश चौहान जो बिना हेलमेट लगाए हाईवे 28 पर बुलेट से फर्राटे भर रहे थे जिसके बाद आम लोगो के बिच यह चर्चा का विषय बना हुआ था। वहीं पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इससे विभाग की छवि खराब हो रही है। आमजन के बीच यह धारणा बन रही है कि पुलिस विभाग के लोग नियम का पालन दूसरे से तो कराते हैं लेकिन खुद नहीं करते। इस मिथक को तोड़ने के लिए पुलिस ने वाहन चलाते समय नियमों की अनदेखी करने वाले पुलिसकर्मियों का एक हजार रुपए का चलान हुआ है.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सुकरौली हाटा