कसया/कुशीनगर। अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थली कुशीनगर में 5 पीआरडी के जवान रामाभार स्पूत के बगल में मैत्रेय की जमीन मे बने हेलीपैड से ईट उखाड़ते हुए देखे गये तथा वहीं बगल में 6 लेबर भी ईट उखाड़ रहे थे। पीआरडी के जवान जो यातायात के सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहते हैं, उनके द्वारा पहले से बने हेलीपैड का ईट उखाड़ने का कार्य लिया जा रहा है।यह देख लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलें कि कुशीनगर का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन में 20 अक्टूबर 2021 को माननीय प्रधानमंत्री कुशीनगर पहुंचे थे। जिसमें प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट का उद्घाटन, बरवा फार्म में जनता का संबोधन और कुशीनगर में भगवान बुद्ध का दर्शन के लिए कार्यक्रम लगा हुआ था। कुशीनगर के रामा भार स्पूत के बगल में स्थित मैत्रे वाली जमीन पर हेलीपैड बना था। हेलीपैड का पुलिस लाइन के द्वारा हटाया जाना है।इसी क्रम में ईंट उखाड़ने का कार्य कराया जा रहा है। लेकिन लोगों में चर्चा का विषय यह है कि पुलिस की वर्दी पहने हमारे पीआरडी के जवान जो यातायात सुरक्षा में तैनात है उनको हेलीपैड का ईंट उखाड़ने का कार्य दिया गया है क्या? इस सवाल को सुलझाने के लिए जनसंदेश टाइम्स के पत्रकार द्वारा कसया एसडीएम वरुण कुमार पांडेय से दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर पूछा गया तो यह पता चला कि इसकी जिम्मेदारी पुलिस लाइन की है और पुलिस लाइन के द्वारा ही ईंट उखाड़ने का कार्य कराया जा रहा है। दूरभाष के माध्यम से टी एस आई सत्य सान्याल शर्मा से पूछा गया कि आपके पीआरडी के जवान जो यातायात सुरक्षा में तैनात है उनसे ईंटों को उखाड़ने का कार्य लिया जा रहा है क्या, तो उन्होंने कहा कि वे विभाग के लिए अपने ड्यूटी के टाइम पर श्रमदान का कार्य कर रहे हैं। वहीं कसया सी ओ पीयूष कांत राय से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीआरडी के जवान यातायात सुरक्षा में तैनात है अगर ऐसी बात है तो मैं इसकी जानकारी लेता हूं।
जबकि यातायात पुलिस के सी ओ कुन्दन सिंह ने बताया कि इस मामले की मुझे जानकारी नहीं थीं मैं इसका तुरंत संज्ञान में लेता है l
देखे वीडियो!
कुशीनगर: पीआरडी के जवान मैत्रेय मे बने हेलीपेड से उखाड़े ईंट @myogiadityanath @dgpup @Uppolice @AdgGkr @adgzonegkr @diggorakhpur @kushinagarpol #Kushinagar pic.twitter.com/9uwy3C37UF
— News Addaa (@news_addaa) January 10, 2022
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…