Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 22, 2022 | 8:01 PM
411
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिला कृषि अधिकारी बी0 आर0 मौर्य ने जनपद के सभी कृषक बन्धु से अपील किया है कि खरीफ अभियान 2022 के अर्न्तगत जनपद में समस्त प्रकार के उर्वरक सहकारी/निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध है, ऐसी स्थिति में निर्धारित दर पर उर्वरक प्राप्त हो सके, इसके लिए आप जिस भी उर्वरक बिक्री केन्द्र से उर्वरक क्रय करते हैं, उसका पी०ओ०एस० मशीन से पर्ची अवश्य प्राप्त करें। साथ ही साथ किसी भी उर्वरक विक्रेता द्वारा विशेषकर यूरिया उर्वरक क्रय करने के साथ किसी अन्य उत्पाद की टैगिंग न किया जाय।
जनपद के समस्त उर्वरक विक्रेता अपनें उर्वरक बिक्री केन्द्र पर स्टाक /बिक्री रजिस्टर रखा जाय एवं उर्वरक विक्रय दर का बोर्ड अवश्य प्रदर्शित किया जाय। समस्त उर्वरक का विक्रय पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से ही किया जाय तथा प्रत्येक दशा में उर्वरक क्रय किये जाने वाले कृषकगण को पर्ची उपलब्ध कराया जाय। जनपद का कोई उर्वरक विक्रेता यदि निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक का विक्रय करते पाया जाता है एवं यूरिया उर्वरक के साथ कोई अन्य उत्पाद की टैगिंग की जाती है तथा उर्वरक का अवैध भण्डारण किया जाता है तो सम्बन्धित उर्वरक विक्रेता के विरूद्ध उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के तहत कार्यवाही की जायेगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना सरकारी योजना