Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Feb 18, 2022 | 6:11 PM
811
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। कोतवाली के सुकरौली से देउर चौराहे के पास एक छोटे बागीचे में पेड़ काटकर समाप्त कर दिया गया है।लोगों ने शनिवार को इसकी शिकायत किया तो रेंजर ने यूकेलिप्टस पर रोक नही होने और अन्य पेड़ के काटने पर जांच कर कार्यवाई का निर्देश दिया। क्षेत्र में वन माफिया हरे पेड़ों की कटान कराकर इलाके को रेगिस्तान बनाने पर तुले हैं। सुकरौली के आस पास इनदिनों हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर है। हालांकि माफिया इतने शातिर हैं कि दिन में कटने वाली लकड़ी का रात में ट्रकों और ट्रैक्टरों में लोडिंग कर क्षेत्र की आरा मशीनों और बाहरी जनपदों में भेज देते है।एक हफ्ते से क्षेत्र के अहिरौली और खोट्ठा सहित सुकरौली के आस पास हरे पेड़ों की कटान हो रही है।लेकिन इस कटान को लेकर पुलिस व वन विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ है।
इस सम्बंध में वन रेंजर राजेश कुशवाहा ने कहा कि मैं मीटिंग में हूँ। हरा पेड़ काटने की जानकारी नही है।लिप्ट्स छोड़कर यदि अन्य पेड़ों की कटाई हो रही है तो जिम्मेदार के खिलाफ जांच कर कार्यवाई होगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग सुकरौली हाटा