Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 5, 2022 | 5:09 PM
5450
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र में बीते माह 20 जून को बीस तारीख को हुये ग्राहक सेवा केन्द्र के कर्मचारी के साथ लूट की घटना का सफल खुलाशा मंगलवार को करते हुये पुलिस टीम ने घटना करने वाले तीन अभियुक्तो के साथ दो अन्य जो घटना की साक्ष्य को छुपाने में शामिल थे उन्हें गिरफ्तार करते हुये घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ सात लाख पाँच हजार रुपये बरामद करने में सफलता पाई है। डीआइजी गोरखपुर ने खुलाशे करने वाली पुलिस टीम को पचास हजार रुपये की पुरस्कार की घोषणा किया है।
क्या था अपराध करने का तरीका: अभियुक्तगणो ने पूछताछ में बताया कि घटना कारित करने से पूर्व इसकी एक सप्ताह पहले योजना बनायी गयी व सीएसपी संचालक के स्टाफ अरविन्द पटेल की सिसवा बाजार से लेकर तमकुहीरोड बैंक तक 2-3 दिनो तक रेकी (पीछा) की गयी, उसके बाद 20 जून को अरविन्द पटेल द्वारा बैंक से पैसा निकाले जाने से लेकर सीएसपी सिसवा बाजार जाने तक मोटर साइकिल से पीछा किया गया एवं रास्ते में सुनसान जगह देखकर चाकू मारकर बैग छीनकर घटना को अंजाम दिया गया।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना तरया सुजान व स्वाट टीम के साथ सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा गन्ना लदाई केन्द्र मुकुन्दपुर के पास से बीते माह जून के 20 जून को थाना तरया सुजान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोपालपुर (ओझवलिया) के पास तमकुहीराज -सिसवा बाजार मार्ग पर सीएसपी संचालक के कर्मचारी से लूट करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों व तथ्यों को छुपाने वाले दो अभियुक्तो सहित कुल पाँच अभियुक्तों को लूटे गये सात लाख पाँच हजार रुपयों व घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुकामी पुलिस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है।
यह था घटना: बीते माह जून के तारीख 20 जून को पंजाब नेशनल बैंक तमकुहीरोड सीएसपी संचालक सिसवा बाजार विनोद तिवारी के स्टाफ अरविन्द कुमार पटेल जो तमकुहीरोड पीएनबी बैंक से पैसा निकालकर ग्राहक सेवा केन्द्र आ रहे थे कि थाना तरया सुजान के क्षेत्रान्तर्गत तमकुहीराज – सिसवा बाजार मार्ग पर ग्राम गोपालपुर (ओझवलिया) के पास अज्ञात मोटर साइकिल सवार तीन लोगों ने अरविन्द पटेल को ओभर टेक कर चाकू मारकर बैंग छीनकर भाग गये थे, उक्त प्रकरण में सीएसपी संचालक विनोद तिवारी पुत्र लल्लन तिवारी नि0ग्राम मठिया श्रीराम थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 355/2022 धारा 394 भा0द0वि0 का अभियोग अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराया था,।
उक्त घटना के सफल अनावरण व रियल खुलाशे पर ही भरोसा करने वाले पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल द्वारा घटना की खुलाशे के लिये पुलिस टीम का गठन करते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। इधर घटना के पर्दाफास करने के लिये बेताब सीओ तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा के नेतृत्व में पुलिस टीम जुट गई,और साक्ष्यों के साथ अभियुक्तो तक पहुचने में कामयाब हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण: प्रकाश कुमार सिंह पुत्र राजनाथ सिंह सा0 अहिरौलीदान थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर ,पंकज सिंह पुत्र पारसनाथ सिंह सा0 अहिरौलीदान थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर ,अखिलेश कुमार सिंह पुत्र दीपनरायन सिंह सा0 अहिरौलीदान थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर ,विनोद तिवारी पुत्र लल्लन तिवारी सा0 मठिया श्रीराम थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर (सीएसपी संचालक) ,अरविन्द पटेल पुत्र रामजी पटेल सा0 दनियाड़ी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर (सीएसपी स्टाफ/मजरुब)
बरामदगी का विवरण: घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल सुपर स्पलेन्डर, एक अदद नाजायज चाकू, तीस अदद पासबुक, सात लाख पाँच हजार रुपया नगद ।
कामयाबी दिलाने वाली पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी थाना तरया सुजान,निरीक्षक राज प्रकाश सिंह प्रभारी सर्विलांस ,उ0नि0 अमित शर्मा प्रभारी स्वाट ,उ0नि0 राजकुमार ,उ0नि0 मुबारक अली स्वाट टीम ,कम्प्यू0आ0 सुशील कुमार सिंह सर्विलांस सेल,हे0का0 राधेश्याम यादव,का0 राघवेन्द्र सिंह,का0 अभिषेक कुमार यादव सर्विलांस टीम ,का0 आतिश कुमार सर्विलांस टीम,.का0 रणजीत सिंह स्वाट टीम ,का0 चन्द्रशेखर स्वाट टीम,का0 संदीप भाष्कर स्वाट टीम, का0 सचिन स्वाट टीम ,का0 राघवेन्द्र स्वाट टीम,का0 शिवानन्द स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान पड़रौना