अहिरौली बाजार कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गोरखपुर नरकटियागंज रेल मार्ग के किनारे रविवार की सुबह 6 बजे एक 22 वर्षीय युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।
प्राप्त सूचना के मुताबिक थाना अहिरौली बाजार क्षेत्र के घोघरा गांव के माफ़ी के समीप स्थित गोरखपुर नरकटियागंज रेल मार्ग के दक्षिण दिशा में रेलवे ट्रैक के किनारे एक 22 वर्षीय युवक का शव स्थानीय लोगों ने देखा।
तभी किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना मिलने पर स्थानीय थाने से थाना प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे,उपनिरीक्षक विपिन सिंह,हेड कांस्टेबल जय हिन्द,कांस्टेबल पंकज यादव,रवि कुमार, राहुल कुमार मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त में जुटे रह। मृतक की शिनाख्त उसके बड़े भाई दीपेन्द्र तिवारी ने सोशल मीडिया पर फोटो से देखकर किया। उसके बाद अहिरौली बाजार थाने पर पहुंचकर बताया कि मृतक राजा तिवारी पुत्र स्व:रामेश्वर तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी बतरौली धूरखड़वा इमिलिया टोला थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर के रूप में हुई।मृतक बीते शनिवार की रात दस बजे दुदही स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर गोरखपुर गया था। जहां से विजयवाड़ा के लिए ट्रेन पकड़ता।
वहा पहुंचकर विजयवाड़ा एक साथी के पास फोन कर आने को कहा।तो उसने काम नहीं चल रहा है कहकर आने से मना कर दिया।फिर मृतक ने 12 बजे रात को अपनी बहन सीता तिवारी के पास फोन करके सारी बातें बताई तो उन्होंने घर आने के लिए कहा फिर गोरखपुर से पैसेंजर ट्रेन पकड़ कर वह अपने गांव वापस लौट रहा था। अभी वह अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के घोघरा गांव के माफ़ी के समीप पहुंचा ही था कि आंख लगने से वह ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…