Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 25, 2022 | 7:36 PM
520
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर। सोमवार को पडरौना विकास खण्ड के ग्राम सभा साड़ी खुर्द के प्राथमिक विद्यालय बंजारा पट्टी दक्षिणी से स्कूल चलो रैली अभियान निकाला गया।रैली में शिक्षा संबंधित विभिन्न नारों से लिखी तख्तियां लेकर बच्चे शामिल रहे।बच्चों को प्यार दो-शिक्षा का अधिकार दो,आधी रोटी खाएंगे-स्कूल में पढ़ने जाएंगे आदि गगन भेदी नारों से पूरा गांव गूंज उठा।रैली स्कूल परिसर से निकलकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए पुनः स्कूल में जाकर समाप्त हो गए।रैली के माध्यम से शिक्षको व बच्चों ने लोगों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की।इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीराम यादव ने कहा कि बिना शिक्षा मनुष्य पशु के समान होता है।ऐसे में सभी अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजकर उन्हें शिक्षित बनाएं।सहायक अध्यापक प्रशांत कुमार ने कहा कि सरकार बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए उन्हें किताब ,स्कूल बैग,ड्रेस ,जुते मोजा निःशुल्क दे रही है।साथ ही बच्चों को छात्रवृत्ति भी दिया जा रहा है।
इतनी सुविधाओं के बावजूद अगर लोग अपने बच्चों शिक्षा से बंचित रखते हैं समझ से परे है।इस अवसर पर श्रीराम यादव(प्रभारी प्रधानाध्यापक), प्रशांत कुमार( सहायक अध्यापक ),अनुराधा सिंह (सहायक अध्यापक ),आंगनबाड़ी रीना सिंह, रसोइया हीरा यादव, सरिता देवी,मुअली देवी व छात्र मौजूद रहे।