Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 14, 2021 | 3:47 PM
386
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी भारत सरकार और जनार्दन प्रसाद मेमोरियल बहुद्देशीय सामाजिक सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में श्री अन्नपूर्णा इंटरमीडिएट कॉलेज गुरवलिया कुशीनगर में आज तीन दिवसीय विज्ञान एवं तकनीकी आधारित नवाचार जागरुकता शिविर का शुभारंभ डॉ0 शक्ति प्रकाश पाठक प्रबंधक, श्री राजेश पाठक प्रधानाचार्य श्री अन्नपूर्णा इंटरमीडिएट कॉलेज गुरवलिया, कुशीनगर रामवृक्ष गिरि सामाजिक कार्यकर्ता, तुहिन श्रीवास्तव सचिव, जनार्दन प्रसाद मेमोरियल बहुद्देशीय सामाजिक सेवा संस्थान गोरखपुर ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में डॉ0 शक्ति प्रकाश पाठक प्रबंधक ने बच्चों को संबोधित उत्साह वर्धन करते हुए कहे की विज्ञान जीवत्व प्रदान करता है।
राजेश पाठक प्रधानाचार्य ने केपीएम सोसायटी और विज्ञान प्रौद्योगिकी तथा कार्यक्रम के सहयोगी रामवृक्ष गिरि को धन्यवाद देते हुए बच्चों से कहे की विज्ञान में असीम संभावनाएं हैं इसे जीवन में उतार कर ऊंचाइयां चढ़ सकते हैं।
रामवृक्ष गिरि ने बच्चों अपने विचार को मूलरूप देने के लिए तीन दिन तक तन मन से नव प्रयोगों पर केंद्रित कहानियों तथा अपने आसपास की समस्याओं के समाधान की संभावनाओं को विकसित कर सफल टीम बनने के लिए शुभकामनाएं दिए। तीन दिवसीय कार्यक्रम में तुहिन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डाले।
प्रबंधक, प्रधानाचार्य व सहयोगी अध्यापक गण को सुनीता श्रीवास्तव द्वारा डायरी और फ्लावर प्लांट भेंट किया। यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा जिसमें विज्ञान वर्ग के 100 बच्चे अपने आस – पास के सुविधाओं और समस्यायों के दृष्टिगत स्थानीय संसाधनों से वैज्ञानिक और तकनिकी से समाधान के लिए आवश्यक नया विचार और नवाचार सीखेंगे।
इस अवसर डॉo शक्ति प्रकाश पाठक, राजेश पाठक, रामवृक्ष गिरि, तुहिन श्रीवास्तव, विवेक कुमार राय अध्यापक रसायन विज्ञान, सुनीता श्रीवास्तव, अजय कुमार, देवेश प्रताप सिंह अध्यापक जीव विज्ञान, छत्रधारी राम, ओमप्रकाश प्रसाद विज्ञान शिक्षक, रामबड़ाई शर्मा और रिंकू आदि उपस्थित रहे।
Topics: कसया