Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 22, 2022 | 7:48 PM
1293
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। सहायक श्रम आयुक्त विजय प्रताप यादव ने बताया कि सचिव, उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए 25 जुलाई 2022 से 14 अगस्त 2022 तक विशेष अभियान चलाये जाने की कार्ययोजना दी गई है।
कार्ययोजना के अनुसार उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत एवं पात्र निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को बीमारी की स्थिति में रूपये 500000/- (रूपये- पांच लाख) तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु 25 जुलाई 2022 से 14 अगस्त 2022 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु बोर्ड द्वारा जनपद को लक्ष्य आवंटित किया गया है जिसके अनुसार कुशीनगर में 66619 पात्र परिवारों के सापेक्ष 79650 निर्माण श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनाया जाना निर्धारित किया गया है।
सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिक अपने श्रमिक पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड एवं राशन कार्ड सहित किसी भी नजदीकी जन सुविधा केन्द्र, आरोग्य मित्र एवं राशन वितरण से सम्बन्धित कोटेदार से सम्पर्क कर अपना गोल्डन कार्ड शीघ्र बनवायें तथा चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में प्रतिवर्ष 05 लाख रूपये तक की मुफ्त चिकित्सा का लाभ उठायें।
Topics: पड़रौना सरकारी योजना