Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 13, 2021 | 4:39 PM
459
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा संचालित श्री श्री ज्ञान मंदिर सिसवा – पकड़ियार में 149 छात्र – छात्राओं में दो सेट गणवेश का वितरण जिला समन्वयक राजेश अग्रवाल ने किया।
विद्या मंदिर में बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिला समन्वयक श्री अग्रवाल ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु श्री श्री के संरक्षण में सुसंस्कृत, व्यवहारिक व नैतिक शिक्षा का प्रसार किया जा रहा है ताकि समाज, राष्ट्र व परिवार में खुशी रहे। प्रबन्धक आमोद कुमार सिंह ने अतिथियो को माला पहनाकर स्वागत किया। बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अन्त में मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने पौधरोपण किया। इस दौरान रविन्द्र सिंह, रीना मिश्रा, चांदनी यादव, प्रियंका सिंह, शिला सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, माधुरी सिंह, जितेन्द्र सिंह, मेनका एलियास रेशमा आदि शिक्षक सहित अभिभावक मौजूद रहे।
Topics: कसया