Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 15, 2021 | 5:14 PM
1071
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। तरयासुजान पुलिस ने थाना क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ दो लोगो को पकड़ा है।
बता दे, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कनोजिया के नेतृत्व में तरया सुजान पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत सें संबंधित विगत दिवस तेरह अक्टूबर को दाहूगंज बाजार से चोरी की गयी मोटर साइकिल संख्या UP 57 AS 9313 की सफल बरामदगी करते हुए चोरी करने वाले दो अभियुक्तो की गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही में जुटी है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिल देव चौधरी, उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह, आरक्षी रजनीश पाल,रितेश यादव,सन्दीप यादव के साथ मेला दशहरा क्षेत्र भम्रण में निकले थे की थाना क्षेत्र के तरया लक्षिराम चौराहे पर मुकेश यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी चखनी दुखी मिश्र थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर उम्र करीब 20 वर्ष,नितेश यादव पुत्र लालबाबू यादव निवासी चखनी दुखी मिश्र थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर उम्र करीब 15 वर्ष के कब्जे से मोटरसाइकिल यूपी 57 एएस 9313 हीरो एचएफ डीलक्स को बरामद करने में सफलता पाई।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान