Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 6, 2021 | 4:50 PM
761
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। सूबे के मुखिया के निर्देशन में आज साइबर जागरूकता दिवस के अंतर्गत साइबर अपराध के बिषय में आमजनो को जागरूक करने के लिये पुलिस लाइंस कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा साइबर जागरूकता कार्यशाला का उद्घाटन किया गया।
सनद हो की जिले में साइबर अपराध की वारदातें बढ़ रही हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अब हर माह के पहले बुधवार को साइबर पाठशाला लगाई जाएगी। स्कूल, कालेज, नगर पालिका, संस्थाओं, प्रमुख बाजारों और गांव के नुक्कड़ों पर पुलिस विभाग की ओर से सेमिनार व पाठशाला का आयोजन होगा। इसमें पुलिस अधिकारी लोगों को साइबर ठगी से बचने के उपाए बताएंगे।ऑनलाइन ठगी, फोन पर टॉवर लगवाने, नौकरी, लकी विजेता, एटीएम बंद होने, अश्लील वीडियो कॉल कर साइबर ठगी की वारदातें पुलिस अधिकारियों के सामने आ रही हैं। ठग सीधे-साधे लोगों के बैंक खातों में सेंधमारी कर रहे है, लेकिन पुलिस ने ठगों पर प्रहार की योजना तैयार कर ली है। अब माह के प्रत्येक बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस मनाया जाएगा। जिसमें लोगों को जागरूक किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल ने इस संवाददाता को बताया कि इस सम्बंध में डीजीपी के निर्देश मिल गए है। उन्होंने बताया कि जागरुकता दिवस के तहत पहले बुधवार को सुबह 11 बजे से एक घंटे के लिए सेमिनार और कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें दूरदर्शन, रेडियो, अखबार, इंटरनेट मीडिया आदि प्लेटफार्म का सहारा लिया जाएगा। आंदोलन के रूप में इस अभियान को चलाया जाएगा। जूम ग्रुप के माध्यम से भी लोगों को जोड़ा जाएगा। पोस्टर, पंफलेट, रचनात्मक सेशन आयोजित किए जाएंगे।
Topics: कुशीनगर पुलिस पालघर न्यूज़