कुशीनगर। कसया ब्लॉक के शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को विधायक रजनीकान्त मणि त्रिपाठी को 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहाकि खण्ड शिक्षा अधिकारी कसया द्वारा परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों का विभिन्न तरह से मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है व शिक्षकों से अमर्यादित भाषा में बात करते है। प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मांग पत्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय पर अकारण ही शिक्षिकाओं का बाल्य देखभाल अवकाश अस्वीकृत करने, पुस्तक वितरण का कार्य शासन द्वारा ठेकेदार द्वारा कराने हेतु टेण्डर दिए जाने के बावजूद मौखिक रूप से विद्यालय पर कार्यरत अनुचरों को बीआरसी से सम्बद्ध कर कराने, कुछ चहेते शिक्षकों को विद्यालय समय में कही आने जाने की छूट देना व उन्हीं से राय लेकर ही विभिन्न अवकाशों को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करना, नवनियुक्त शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण करने व वेतन लगाने हेतु प्रमाण पत्रों के सत्यापन में धन उगाही करने, मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों से विचार विमर्श न करना व वार्ता के दौरान अमर्यादित व्यवहार करना आदि आरोप लगाया गया है। इससे शिक्षकों में गहरा रोष है।
शिक्षकों का यह भी कहना है कि उनके इन्हीं आचरण के कारण रामकोला विकास खण्ड से हटाया गया था। उन्होंने विधायक से खण्ड शिक्षा अधिकारी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध कर जाँच कर उचित कार्यवाही कराने की मांग की है। विधायक त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों द्वारा सौपें गए मांगपत्र पर बीएसए से वार्ता करूँगा। ज्ञापन देने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ कसया के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद रावत, मंत्री नीरज कुमार श्रीवास्तव, तेजप्रताप सिंह, महेन्द्र सिंह, प्रभाकर सिंह आदि शामिल रहें।
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…