खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । सरकार लाख दावे कर ले पर स्वास्थ्य सुविधा सुधार होने में अस्पताल की लापरवाही सामने आ ही जाती है। खड्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पेट के दर्द से कराहती व चिल्लाती बच्ची, परिजन व अध्यापकों के संग ईलाज को सोमवार को अस्पताल पहुंची जहां विना दवा ईलाज के उसे सीएचसी तुर्कहां भेज दिया गया। स्कूल से बच्ची को साथ लेकर आए शिक्षकों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
बताते चलें कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय करदह में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने आयी कक्षा 6 की छात्रा कु.राधा पुत्र बबलू को पेट में दर्द शुरू हुआ तो विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरीशंकर तिवारी व अध्यापक रामानंद ने एक बाईक से एक महिला के संग बच्ची को बैठाकर खड्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। बच्ची दर्द से चीख, चिल्ला रही थी लेकिन बिना दवा ईलाज किये अस्पताल के जिम्मेदारों ने उसे उसी हालत में सीएचसी रेफर कर दिया। बच्ची के रोने-चिल्लाने की आवाज सुन किसी अनहोनी की आशंका से लोग दंग रह गये। शिक्षकों ने बच्ची को बिना देखे अस्पताल से ले जाने को सुन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। अध्यापकों ने बताया है की पीएचसी पर कोई डाक्टर ही नहीं है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…