News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar News/कुशीनगर: मातम में बदली शादी की खुशियां, जाने पूरा मामला!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Apr 29, 2022 | 10:25 PM
1260 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar News/कुशीनगर: मातम में बदली शादी की खुशियां, जाने पूरा मामला!
News Addaa WhatsApp Group Link

पडरौना/कुशीनगर। जिस घर मे कल तक मागलिक गीत हो रहा था आज उस घर मे करूण कुन्दन व मातम पसर गया.

आज की हॉट खबर- फरारी खत्म! गैंगस्टर एक्ट का 25 हजार का इनामी अपराधी...

नेबुआ नौरगिया थाना क्षेत्र के गांव बसडीला मे ब्यास की बेटी की शादी थी सभी नाते रिश्तेदारी के लोग जुटे हुए थे. हर कोई बरातियो की अगुआनी व स्वागत मे फलक फावडे बिछाये हुए थे । हसी खुशी शादी व अन्य रश्मे पुरी हुई व रात मे ही बिदाई हो गयी । लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर थी । आज शुक्रवार को ब्यास के बडे भाई ब्रह्मा जो करीब एक माह पूर्व ही टैक्टर व चक्की खरीद कर लाया था जो की गांव मे ही गेहूं पीस रहा था की अचानक चक्की ब्लास्ट कर गया जिसके चपेट मे आकर मौके पर ही ब्रह्मा की मौत हो गयी । परिजन आनन फानन मे ब्रह्मा को एक निजी चिकित्सक के वहां ले गये जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया वही इस घटना को देख एक महिला बेहोश हो गयी परिजन उसे भी एक प्राईवेट चिकित्सक के वहां ले गये जहां उसका इलाज चल रहा है ।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking