कुशीनगर। “तू डाल-डाल मैं पात पात” ये कहावत सटीक बैठ रहा है कुशीनगर के कप्तान धाकड़ धवल पर और हम ऐसा क्यों कह रहे है तो ये भी जान लीजिये। दरअसल जिले के कप्तान यानि धाकड़ धवल का धमक तो अपराधियों में पूरी तरह बैठा है इसमें कोई दो राय नहीं है. ये हम और आप दोनों जानते है लेकिन पिछले कुछ महीनो से धाकड़ धवल का चाबुक घूसखोर और अनुशासन हीन पुलिस कर्मियों पर भी खूब चल रहा है, लगातार जिले के एसपी एक्शन में नजर आ रहे है और ऐसे लापरवाही, घूसखोरी और अनुशासनहीनता के मामले में कार्यवाही भी कर रहे है बीते दिन ही लगभग आधा दर्जन भर पुलिस कर्मियों को निलबित किया था और आज फिर एक और लिस्ट आ गयी है निलंबन का और इस लिस्ट में है थाना तरयासुजान के पुलिस चौकी बहादुरपुर में तैनात हेड कांस्टेबल भानु प्रसाद।
जैसा की सबने अपने पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल न्यूज़ अड्डा पर कल देर रात एक खबर पढ़ा था “कुशीनगर पुलिस के रिश्वतखोर दीवान जी का ऑडियो वायरल” जिसमे हेड कांस्टेबल भानु प्रसाद और एक युवक के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग थी. बातचीत में दीवान जी, युवक से जमीनी विवाद में पंचायत करने के लिए किस तरह रुपए की मांग कर रहे थे. जिसके बाद ये कार्यवाही अमल में आयी है.
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…