खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थानाक्षेत्र के खड्डा-मठिया मार्ग पर एक ठेला गाड़ी व स्कूटी की भिड़ंत में स्कूटी सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत होने की खबर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही में जुटी हुई है।
खड्डा उपनगर से सटे खड्डा-मठिया मार्ग पर शुक्रवार की शाम लगभग 4:00 बजे फ्रीज लदे ठेला व एक स्कूटी की आपसी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ठेला गड्ढे में जा पलटी तो स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पीआरबी व खड्डा पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी तुर्कहां पर लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक जयप्रकाश कुशवाहा कुशीनगर जिले के हरका हनुमंत गिरी गांव के रहने वाले हैं और पीएसी गोरखपुर में तैनात थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की कार्यवाही में जुटी हुई है।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…