Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Dec 16, 2021 | 6:14 PM
1044
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। गोरखपुर- नरकटियागंज रेलखंड के खड्डा स्टेशन पर ट्रेन से उतरा जहरखुरानी का शिकार एक युवक को कस्वे के एक युवक ने इलाज करा पासपोर्ट से मिले सूचना के आधार पर परिजनों को सूचित कर उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया। बेहोशी की हालत में आरपीएफ पुलिस जिम्मेदारी लेने से बचती रही।
गुरुवार की सुबह गोरखपुर से आ रही सवारी गाड़ी से खड्डा स्टेशन पर जहरखुरानी का शिकार एक युवक को यात्रियों ने उतार दिया। अर्धवेहोशी की हालत में स्टेशन पर मौजूद कस्बे के गुड्डू गुप्ता ने युवक की हालत देखकर नीबूं पानी आदि पिलाया व स्वयं अपने खर्चे से दवा इलाज कराया। यात्री ने होश आने पर अपना नाम रजवंत चौहान निवासी महराजगंज बताया। उसने पटना से लौटने की बात बताई। युवक के पास कोई सामान मौजूद नहीं था। सूचना पर पहुंचे जीआरपी के हेड कां. जितेन्द्र सिंह ने पासपोर्ट व डायरी से पहिचान करते हुए उसके घरवालों को सूचना दी। खड्डा थाना क्षेत्र के जखिनिया गांव में युवक के ससुराल के राजकिशोर चौहान व शाहिद अली को बुलाकर युवक को सुपुर्दगीनामा बनवा सौंप दिया गया।
— News Addaa (@news_addaa) December 16, 2021
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा