Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 21, 2022 | 4:10 PM
635
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता शिवजी यादव ने बताया कि जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में उर्वरकों के विषय मे समीक्षा की गई। समीक्षा दौरान यह ज्ञात हुआ कि जनपद में दिनांक 20 जुलाई 2022 को कृभको यूरिया 2000 मैट्रिक टन जनपद देवरिया रैक पॉइंट से प्राप्त हुई है। उसका प्रेषण सहकारी समितियों को किया जा रहा है, तथा दिनांक 21 जुलाई 2022 को सायं तक इफको यूरिया की एक रैक और प्राप्त हो रही है, जिसमें 2000 मैट्रिक टन प्राप्त होगी ।
उन्होनें बताया कि जनपद में यूरिया एवं फास्फेटिक उर्वरक की कोई कमी नहीं है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला प्रबंधक पीसीएफ को सख्त निर्देश दिया गया है कि सीधे रैक पॉइंट से उर्वरक का प्रेषण सहकारी समितियों को सुनिश्चित कराया जाए , साथ ही सभी समिति सचिव / उर्वरक बिक्री केंद्र प्रभारियों को कड़ी चेतावनी सहित निर्देश दिया गया कि जनपद की सीमा के अंदर किसानों के पास – मशीन से ही उचित दर पर उनकी जोतबही एवं आधार व मोबाइल नंबर रजिस्टर पर अंकित करने के उपरांत कृषि विभाग द्वारा संस्तुति मात्रा के अनुसार ही उर्वरक का वितरण किया जाए ।
इस क्रम में उन्होंने उर्वरक की बिक्री दर के बारे में बताते हुए कहा कि यूरिया 45kg प्रति बोरी मूल्य₹ 266.50 , डीएपी 50 केजी प्रति बोरी मूल्य ₹1350, एनपीके 50 केजी(20:20:0:13) मूल्य ₹1400, एनपीके 50 केजी(12:32:16) मूल्य ₹1470, प्रति बोरी, जिंक सल्फेट 1 केजी प्रति पैकेट मूल्य ₹ 87, नैनो तरल यूरिया 500 मिलीमीटर प्रति सीसी मूल्य ₹ 240 है।
इस क्रम में जनपद के समस्त सचिवों /उर्वरक बिक्री केंद्र प्रभारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि उर्वरक की बिक्री दर समिति कार्यालय/ सूचना पट पर प्रत्येक दशा में अंकित करा दिया जाए । समस्त सहायक विकास अधिकारी एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि अपने अपने कार्य क्षेत्र के समस्त समितियों /उर्वरक बिक्री केंद्रों का निरंतर भ्रमण करते हुए उपरोक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए और कहीं पर उल्लंघन की स्थिति पाए जाने पर दोषी के विरुद्ध कठोरतम एवं नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदाई होंगे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना सरकारी योजना