Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 28, 2021 | 12:26 PM
1647
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। आज सुबह-सुबह राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर तरयासुजान थाना क्षेत्र के लतवा चट्टी के पास ट्रक और कमांडर जीप के टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी है, वही चार लोग घायल हुए है,कमांडर जीप की पचखरे उड़ गए है, घायल लोगो को उपचार के लिये तमकुहीराज स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया ,जहाँ चिकित्सको ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। मौके पर मुकामी पुलिस पहुँच कर राहत कार्यो में जुट गई है। वही हाइवे पर परिचालन शुरू करा दिया गया है।
गुरुवार को सुबह तरया सुजान थानाक्षेत्र के लतवा चट्टी बाजार में फोरलेन के रास्ते बिहार की तरफ जा रहे ट्रक सँख्या एच् आर 38 ऐसी 4910 के अगिले पहिये का चक्का फटने से अनियंत्रित हो गयी व ट्रक ने तमकुहीराज से गोपालगंज बिहार के लिए सवारी लेकर जा रहे कमांडर जीप नम्बर यूपी 53 एच् 76 93 में पीछे से टक्कर मार दी, ट्रक के टक्कर से कमांडर जीप में मौजूद यात्रियों में से दो की मौके पर मौत ही गयी वही पाँच घायलों को अस्पताल तमकुहीराज भेजा गया, जहाँ एक कि स्थिति चिंताजनक देखते ही चिकित्सकों ने सभी को गोरखपुर रेफर कर दिया, जिसमे एक कि मौत रास्ते मे होने की बात सामने आ रही है। साथ ही ट्रक ने डिवाइडर तोड़कर एक खड़ी ट्राली में टक्कर मार पलटा गया घटना को लेकर अफ़रा तफरी की मच गई।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिलदेव चौधरी, एसएसआई बघेल, चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय, आरक्षी विरेन्द्र सिंह,सन्दीप यादव ,गोपी नाथ ,मय टीम ने पहुच राहत कार्यो में जुट गए,वही टोल प्लाजा सलेमगढ़ के कर्मचारियों व ग्रामीण भी पुलिस के सहयोग जहाँ लग गए,वही सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र तमकुहीराज तरयासुजान प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी पहुँच कर घायलों की समुचित उपचार की बन्दोबस्त करते हुए उन्हें अच्छी इलाज के लिये गोरखपुर भेजवाया,तो मौके पर चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय अपने टीम को लेकर राहत कार्य के साथ परिचालन शरू करने में जुटे रहे।
1-अर्चना मिश्रा उम्र 32 वर्ष पत्नी जितेंद्र मिश्र निवासी बहादुरपुर उसरी,थाना तरवारा जिला सिवान,बिहार
2-रजाक पुत्र सौदागर निवासी घोघमलवा,गौरी श्रीराम,थाना विसुनपुरा जिला कुशीनगर, यूपी
3-मुन्ना खरबार पुत्र जगदीश खरबार,निवासी परसोन थाना तरयासुजान जिला कुशीनगर, यूपी
1-रविशकर श्रीवास्तव,पुत्र अमलकान्त श्रीवास्तव,निवासी सिरिसिया थाना रोमली गंज ,जिला छपरा बिहार
2-विकाश मद्देशिया,पुत्र महातम मद्देशिया निवासी बांकगांव खास थाना विसुनपुरा,जिला कुशीनगर यूपी
3- हसमुद्दीन पुत्र खादिक निवासी हरिहर पुर थाना तरयासुजान जिला कुशीनगर, यूपी
4-इमामुल हक जो हसमुद्दीन के साथ रहे।
घटना की सूचना पाकर मौके पर भाजपा नेता विजय राय पहुच कर घटना की जानकारियां इकठा किये, वही घटना पर दुख व्यक्त किया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़