Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 24, 2022 | 5:15 PM
451
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस बार सुशासन दिवस के साथ ही प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण होगा। भारतीय जनता पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यकर्ता अपने-अपने मंडल के बूथ में जाकर सुशासन दिवस मनाएंगे एवं मन की बात सुनेंगे। और पडरौना के ॐ शाईं लान में दोपहर 12:30 बजे सुशासन दिवस पर गोष्ठी आयोजित किया जाएगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ल और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी रमेश सिंह उपस्थित रहेंगे।यह बातें भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र ने सांसद विजय कुमार दूबे के साथ गोष्ठी स्थल का निरीक्षण करने के दौरान कहा।
कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन सुशासन दिवस पर आयोजित गोष्टी में सांसद व पूर्व सांसद, विधायक व पूर्व विधायक, अध्यक्ष जिला पंचायत, ब्लॉक प्रमुख, सभासद, सदस्य जिला पंचायत, प्रधान, बीडीसी, आयोग बोर्ड निगम के अध्यक्ष व सदस्य, जिले के सभी पदाधिकारी, व पूर्व पदाधिकारी तथा प्रमुख कार्यकर्ता भाग लेंगे।
पडरौना विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि गोष्ठी में सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा होगी।जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । इस अवसर पर देवरिया कसया सहकारी बैंक चेयरमैन लल्लन मिश्र, जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल,सिंह पटेल, विनायक प्रबल,प्रदीप गुप्ता, कुणाल राव,निखिल उपाध्याय, सौरभ जायसवाल आदि मौजूद रहे।
Topics: पड़रौना