News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar News/कुशीनगर: चौबीस घण्टे में इक्कीस राशि प्रतिबन्धित गो बंश तस्करो से हुये मुक्त

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Mar 30, 2022 | 6:44 PM
523 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar News/कुशीनगर: चौबीस घण्टे में इक्कीस राशि प्रतिबन्धित गो बंश तस्करो से हुये मुक्त
News Addaa WhatsApp Group Link
  • कुशीनगर में आज हुआ क्या??

कुशीनगर। गो बंश तस्करो पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये जिले की पुलिस पूरी तौर पर एलर्ट है । मंगलवार को जिला के तरयासुजान पुलिस ने सत्तरह राशि गो बंश को तस्करो के हाथ से मुक्त कराते हुये ,चार तस्करो को दबोचा था,तो बुधवार को तुर्कपट्टी पुलिस ने चार राशि गो बंश को मुक्त कराए वही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

थाना तुर्कपट्टी: जनपद में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तुर्कपट्टी पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम धुनवलिया चौराहा के पास चेकिंग के दौरान एक अदद मैजिक नं0- UP53DT 6645 पर ले जाये जा रहे 04 राशी गोवंशीय पुश (03 राशि गोवंशीय पशु गाय व 01 राशि बछड़ा) बरामद किया गया तथा मौके से एक अभियुक्त सुरेमन निषाद पुत्र विजय बहादूर साकन सियारामपुर टोला नन्दापार थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 84/22 धारा 3/5ए,बी/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम, 429 भादवि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

विवरण बरामदगी- UP53DT 6645 पर लदे 04 राशी गोवंशीय पुश ( 03 राशि गोवंशीय पशु गाय व 01 राशि बछड़ा)

गिरफ्तार अभियुक्त- सुरेमन निषाद पुत्र विजय बहादूर साकन सियारामपुर टोला नन्दापार थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
SHO श्री जयप्रकाश पाठक
उ0नि0 अवधेश सिंह चौकी प्रभारी मधुरिया
का0 ऋषि पटेल
का0 लक्ष्मण राम प्रजापति
का0 विनोद कुमार
का0 सतीश कुमार

थाना कसया- थाना कसया पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10-10 ली0 कच्ची शराब बरामद कर क्रमश: अन्तर्गत मु0अ0सं0-187/22/188/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना नेबुआ नौरंगिया- थाना ने0 नौ0 पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त एहसान उर्फ रमजान अंसारी पुत्र भुट्टू उर्फ आलीम अंसारी ग्राम हरपुर खान टोला थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 336/22 धारा 376/342 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी कार्यवाही: जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 33 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया तरयासुजान तुर्कपट्टी नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking