Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 13, 2022 | 7:00 PM
1879
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र से सनसनी खेज मामल सामने आया है जहा अज्ञात बदमासो ने एक व्यापारी के सिर में गोली मार दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, शिव सागर पुत्र रामधारी साह निवासी लोकनहां, सिसवा बाजार में “सागर जयमाल स्टेज” सजावट का दुकान चलता है जो रविवार देर शाम दुकान बंद कर के घर के लिए निकला था तभी रस्ते में तरयासुजान थाना क्षेत्र के सिसवां नाहर के समीप जलाल छापर गांव के आस पास अज्ञात हमलावरों ने शिव सागर के सिर में गोली मार दी, जिसके बाद आस पास दहसत का मोहोल हो गया. शिव सागर की स्थति चिंता जनक बताई जा रही है. स्थानी लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया है. खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंची है.
पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायल व्यापारी को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया है और अग्रिम कारवाही में जुटी है.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान