कुशीनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यू पी टी ई टी) 2021 जनपद स्तर पर निर्धारित 15 परीक्षा केंद्रों पर दिनांक 23 जनवरी 2022 को संपादित की जाएगी। 23 जनवरी 2022 दिन रविवार को प्राथमिक स्तर कक्षा 01 से 05 हेतु परीक्षा का समय प्रातः 10:00 से 12:30 बजे तक तथा उच्च प्राथमिक स्तर कक्षा 06 से 08 हेतु परीक्षा का समय मध्यान्ह 2:30 से 5:00 बजे निर्धारित है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि अभ्यर्थी परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में अपना स्थान ग्रहण करें। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व के उपरांत अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति अथवा संबंधित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य/सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति लाना अनिवार्य होगा।
उन्होंने कहा कि जिस अभ्यर्थी के पास वैद्य प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति एवं उल्लिखित प्रमाण पत्र नहीं होगा उसे किसी भी स्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी।
अजित यादव/न्यूज अड्डा
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…