News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar News/कुशीनगर: ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार…ऐसे लगाता था लोगो को चूना

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Sep 12, 2022 | 5:08 PM
942 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar News/कुशीनगर: ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार…ऐसे लगाता था लोगो को चूना
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। सोमवार को जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ आई है। कोतवाली पड़रोना पुलिस व साइबर सेल कुशीनगर के टीम ने एक शातिर अंतर जनपदीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड,फर्जी सीम कार्ड,आधार कार्ड के साथ नकद रुपए भी बरामद करने में कामयाबी हुई है।

आज की हॉट खबर- मुख्य मार्ग की पुलिया हुई क्षतिग्रस्त,बड़ी दुर्घटना होने की आशंका 

जानिए अपराध का तरीका

अभियुक्त द्वारा एटीएम मशीन में पैसा निकालने आये ग्राहकों को टारगेट करते है तथा उनका पासवर्ड बातों में उलझाकर देख लेते है तथा उसी कम्पनी का एटीएम धोखाधडी से बदल देते है तथा उसके मूल एटीएम से पासवर्ड की सहायता से मौका लगने पर उसी एटीएम या दूसरे पास वाले एटीएम से पैसा निकालकर अवैध धन अर्जित करते हैं तथा सिम कार्डो व आधार कार्डो से फर्जी भिन्न- भिन्न बैंको का एटीएम कार्ड जारी कराते है तथा अन्य बरामद मोबाईलों में सिम डालकर उसे लिंक कराते है तथा इन्ही सिमकार्डो व आधार कार्डो से आनलाईन बैंकिंग के फर्जी एकाउन्ट भी खुलवाते है। जिसमें जरूरत पड़ने पर एटीएम फ्राड का पैसा भी ट्रान्सफर अपने अन्य सदस्यों को करते है।

बता दे,पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर कुन्दन सिंह के नेतृत्व में साइबर अपराध की हो रही घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना कोतवाली पडरौना व साईबर सेल कुशीनगर की संयुक्त टीम द्वारा एक्सिस बैंक एटीएम के सामने टैक्सी स्टैण्ड सुभाष चौक के पास से मु0अ0सं0 509,510,511,512/22 धारा 419,420,120बी भादवि व 66 C, 66D IT ACT थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर साईबर अपराधी इरफान खान उर्फ कल्लू उर्फ बाडीगार्ड पुत्र मुन्ना खान निवासी चित्रकूट धाम करवी वार्ड नं0 2 पानी टंकी के नीचे पसौड़ा थाना करवी कोतवाली जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त पांच अदद मोबाईल फोन, पंद्रहअदद एटीएम कार्ड भिन्न- भिन्न सर्विस प्रोवाइड कम्पिनियों, छबीस अदद फर्जी सिम कार्ड, छब्बीस अदद आधार कार्ड व माल मुकदमाती साठ हजार रु0 नगद क्रमश: पीडिता श्रीमती जरीना पत्नी मुहम्मद जुनैद निवासी वीर अब्दुल हमीदनगर पडरौना कुशीनगर के साथ हुए धोखाधडी का 10,000 रु0 बरामद सम्बन्धित मु0अ0सं0 509/22 धारा 419,420,120बी भादवि व 66 सी,66 डी आईटी एक्ट थाना कोतवाली पडरौना, पीडित रामभजन प्रसाद पुत्र मिश्री प्रसाद निवासी कठहा थाना धनहा पश्चिमी चम्पारण बिहार के साथ हुए धोखाधडी का 20,000 रु0 बरामद सम्बन्धित मु0अ0सं0 510/22 धारा 419,420,120बी भादवि व 66 सी,66 डी आईटी एक्ट थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर, पीडित प्रदीप सिंह पुत्र शिवमंगल सिंह निवासी खड्डा खुर्द थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर के साथ हुए धोखाधडी का 10,000 रु0 बरामद सम्बन्धित मु0अ0सं0 511/22 धारा 419,420,120बी भादवि व 66 सी, 66 डी आईटी एक्ट थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर, पीडिता श्रीमती अमीना खातून पत्नी फिरोज अन्सारी निवासी कोठीलवा बबुइया हरपुर थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर के साथ हुए धोखाधडी का 20,000 रु0 बरामद सम्बन्धित मु0अ0सं0 512/22 धारा 419,420,120बी भादवि व 66सी ,66 डी आईटी एक्ट थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर बरामद करते हुए पुलिस टीम अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम: प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना कोतवाली पड़रोना, निरीक्षक मनोज कुमार पंत प्रभारी साईबर सेल कुशीनगर ,व0उ0नि0 अनिल कुमार सिंह ,हे0का0 सत्य नरायन राय ,.का0 नरेन्द्र यादव , का0 अंकुर सिंह,का0 गिरिश कुमार, का0 रणजीत यादव ,का0 संदीप कुमार ,का0 चन्द्रभान वर्मा साइबर सेल कुशीनगर,का0 अनिल यादव साइबर सेल कुशीनगर,का0 प्रशान्त कुमार मिश्रा साइबर सेल कुशीनगर।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पड़रौना

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking