Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 20, 2022 | 8:55 AM
1081
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर।कसया थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी चार लोगों व कसया थाना क्षेत्र के ही साड़ी बुजुर्ग एक लोग यानी कुल पांच चिताएं जब एक साथ जली तो सबका रूह कांप उठा। सब लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे कि ऐसा दुःख दिन किसी को देखने को ना मिले।
जब कोहड़ा गांव से मृतक रामसुभग गुप्ता, राम प्रकाश सिंह,वशिष्ठ कुमार,उमाकांत पाण्डेय सहित साड़ी बुजुर्ग निवासी अंकुर पाण्डेय का शव अंतिम संस्कार के लिए निकला तो सबका कलेजा मुंह को आ रहा था।परिजनों के चीख पुकार से सभी की दिल बैठा जा रहा था।सभी सोचने मजबूर थे कि आखिर इतनी बड़ी आफत इन परिवार वालों पर एकाएक कहा से आ पड़ी।जब सभी चिताएं गांव के बाहर शमसान घाट एक साथ जलने लगी तो सभी का रूह कांप उठा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया साखोपार