Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 16, 2023 | 4:11 PM
2548
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जिले की कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त प्रयास से मात्र चौबीस घण्टे के अंदर एक ऐसा घटना का खुलासा किया गया है जिसमे धन को लोभ में एक भौजाई और पुत्र ने मिलकर अपने देवर ,चाचा की हत्या के लिए शुटरो को सुपारी दे डाली थी,लेकिन पुलिस की तत्परता ने एक अनहोनी होने से रोकते हुए घटना का सफल खुलासा करते हुए साजिश में शामिल चार लोगो को गिरफ्तार किया है।
वादी राजेश कुमार मद्धेशिया और उसका बड़ा भाई शंभू मद्धेशिया आपस में मिलकर कबाडं की दुकान चलाते थे किंतु शंभू की मृत्यु हो जाने के पश्चात शंभू की पत्नी बबीता को बीमा का पैसा मिला हुआ था इसी पैसे व कारोबार के बटवारे को लेकर वादी मुकदमा राजेश व उसकी भाभी तथा भतीजे के बीच में विवाद चल रहा था इसी पैसे व व्यवसाय पर कब्जा करने के लिए बबीता व उसके लड़के वीरेंद्र के द्वारा राजेश की हत्या करने के लिए अभियुक्तगण से संपर्क किया गया था जिसकी जानकारी वादि मुकदमा राजेश को होने पर थाना को0 पड़रौना पर मु0अ0सं0 977/2023 धारा 115,506,120बी,34 भादवि0 में अभियोग पंजीकृत कराया गया था घटना की गम्भीरता को देखते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्या जैसे जघन्य अपराध की घटना होने से पूर्व ही मुकदमा पंजीकृत होने से मात्र चौबीस घण्टे के भीतर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी रहे की सोमवार को परसौनी नहर पुलिया के पास से प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना मय टीम व प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम सुशील कुमार शुक्ला मय टीम की संयक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 977/2023 धारा 115,506,120बी,34 भादवि0 से सम्बन्धित चार अभियुक्तों अर्जुन मद्देशिया पुत्र मोहन मद्देशिया निवासी तिवारी पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर ,नीरज गुप्ता पुत्र दामोदर गुप्ता निवासी गौरी जगदीश थाना सेवरही जनपद कुशीनगर,विरेन्द्र मद्देशिया पुत्र शम्भू मद्देशिया निवासी सिधुआ बाजार थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर व एक अन्य महिला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध तमंचा व चार अदद अवैध जिन्दा कारतूस व दो मोबाईल फोन तथा कुल 30,000/- रूपये नगद की बरामदगी की गयी है। मुकामी पुलिस द्वारा बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम कुशीनगर सुशील कुमार शुक्ला ने बताया की पकड़े गए अभियुक्त में से दो शूटर है,जिसको हत्या की सुपारी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के सहारे अभियुक्तो तक पहुंचने में सफल हुई है। इस साजिश में शामिल अन्य दो अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है। उन लोगो को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पड़रौना