News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar News/सपहा: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने किया दो घंटे कार्य बहिष्कार

Kushinagar News/सपहा: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने किया दो घंटे कार्य बहिष्कार
News Addaa WhatsApp Group Link

सपहा/कुशीनगर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के 20 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू है। मिली जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपहा पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं का शनिवार को भी दो घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रहा।फार्मासिस्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कार्य बहिष्कार कर रहे है व हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया।इस दौरान फार्मासिस्ट दो घंटे तक कोई काम नहीं कर रहे है।इस दौरान अस्पताल में पर्ची व दवाइयों के नहीं मिलने के कारण मरीज परेशान रहे।ज्ञात हो कि 20 सूत्रीय मांगों को लेकर 4 दिसंबर से फार्मासिस्ट आंदोलन कर रहे हैं।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : हाईवे पर लग्जरी बस पलटी दो दर्जन से...

क्या क्या है मांग?

इन लोगो की मांग है कि फार्मे्स्टिटों को पद योग्यता एवं कार्यदायित्व के अनुरुप अन्य समकक्षीय एवं तकनीकी डिप्लोमाधारी पद धारकों की भांति ग्रेड पे 4600 का स्थापन्न वेतनमान प्रदान किया जाए। एलोपैथिक चिकित्सकों की अनुपस्थिति में फार्मेसिस्टों को प्रदान किया जाने वाला प्रभार भत्ता 75 के स्थान पर 750 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया जाए। विशेष कार्याधिकारी फार्मेसी का पद नाम बदल कर सहायक निदेशक फार्मेसी किया जाए। चिकित्सकों की अनुपस्थिति में चिकित्सकीय कार्य कर रहे फार्मेसिस्टों को विधिक मान्यता दी जाए। फार्मेसी की शिक्षा देखते हुए फार्मेसिस्टों को प्राथमिक उपचार के साथ कुछ समिति उपचार हेतु औषद्यियों का नुस्खा लिखने का अधिकार प्रदान किया जाए। भारत सरकार के सीजीएचएस ें कार्यरत फार्मेसिस्टों की भांति एसीपी के साथ उच्च पदनाम प्रदान किया जाए। ड्रग वेयर हाउस में फार्मेसिस्ट एवं चीफ फार्मेसिस्ट के पदों का सृजन किया जाए। प्रत्येक ट्रामा सेंटर में फार्मसिस्ट के तीन पद एवं चीफ फार्मेसिस्ट के दो पदों का मानक बनाकर पद सृजित किया जाए।

कब-कब किस तरह से करेंगे विरोध

  • चार दिसंबर को सीएमओ कार्यालय में धरना व ज्ञापन ।
  • पांच से आठ दिसंबर तक काला फीता बांधकर विरोध जताएंगे।
  • नौ से 16 दिसंबर तक सुबह दस से बारह बजे तक कार्य बहिष्कार।
  • 17 से 19 दिसंबर कार्य बहिष्कार, लेकिन आपात सेवाएं चालू रहेंगी।
  • 20 दिसंबर से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार, आपात सेवाएं भी ठप।

Topics: सपहा बाजार

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking