Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jun 29, 2022 | 6:30 PM
768
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।अहिरौली बाजार थाना अंतर्गत भैंसही चौराहे पर एक युवक अरविंद पुत्र रामपटेल (उम्र 30 बर्ष) ने फांसी लगा कर जान दे दिया।
मिली जानकारी के अनुसार युवक शाम को कही से आया और आपस में पत्नी से कहा सुनी करने लगा। झगड़ने के बाद युवक घर से कही चला गया। युवक पुनः रात में घर वापस लौटते हुए कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बन्द कर लिया। पत्नी ने कमरा खुलवाने का प्रयास करने लगी। कुछ अनहोनी की बात सोच पत्नी ने घर वालो को जगाया घर वाले खिड़की से देखे तो अरविंद पंखे से लटक रहा था। दरवाजा तोड़ आनन फानन में युवक को हाटा प्राथामिक स्वास्थ केंद्र पर ले जाया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सुकरौली हाटा