Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 5, 2022 | 8:36 PM
1049
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के खजुरिया में बीते रविवार की रात्रि 8 बजे के करीब भूमि विवाद में हुए मारपीट के दौरान घायल व्यक्ति की पी जी आई रेफर के दौरान हुई मृत्यु के पश्चात आज दिन में शव गांव पहुँचने पर ग्रामीणों ने विवादित भूमि पर शव रख धरना देते हुए लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही, भूमि पर कब्जा दिलाने व हत्यारोपियों को फांसी दिलाने की मांग की।
उक्त गांव में पुराने जमीनी विवाद के वजह से दो पक्षों में उपजा आक्रोश रविवार की रात 8 बजे के करीब फुट पड़ा था दोनों पक्षो में जम कर लाठी डंडे व बकिया का प्रयोग करते भीषण मारपीट की थी जिसमे दर्जनों लहूलुहान हो गएथे।घटना में गंभीर रूप से चोटिल योगी सरकार की भूमि विवाद को सहती कुशवाहा उम्र 68 वर्ष को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से पी जी आई रेफर होने के बाद सोमवार 2 बजे के करीब रास्ते मे ही मौत हो गई थी।पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार दिन के 4 बजे के करीब शव जब गांव पहुंचा तो परिजनों ने ग्रामीणों संग विवादित स्थल पर शव रख धरना देने शुरू कर दिया।उनका आरोप था कि लेखपाल ने उस भूमि की पैमाइश के लिए उनका खेत बंधक रखवा 20 हजार रुपये वसूले व टरकाता रहा।सोमवार को भी 2 दिन का समय दिया व विपक्षी को मौका दे दिया जिसने रात्रि में इस लोमहर्षक घटना को अंजाम दे दिया।उनकी मांग थी कि विवादित भूमि पर कब्जा दिलाया जाय, हत्यारोपियों को फांसी की सजा दिलाने सहित प्रभावी कार्यवाही की जाय।मौके पर सी ओ खड्डा संदीप वर्मा के साथ पहुंचे एस डी एम महात्मा सिंह ने 10 दिनों के भीतर विवादित भूमि की पैमाइश कर कब्जा दिलाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया जिसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार हेतु ले गए।इस दौरान भारी पुलिस बल,ग्रामीण व सपा नेता बिक्रमा यादव,नथुनी कुशवाहा, ग्राम प्रधान,अन्य लोग मौजूद रहे।