कुशीनगर। वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के कोषागारों में पेंशन/ पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों को स्मार्ट फोटो आईडी कार्ड की सुविधा दिया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए प्रत्येक पेंशनर द्वारा कोषागार कार्यालय में आकर निर्धारित प्रारूप पर अपनी सूचना भरकर जमा किया जाना है।
उन्होंने बताया कि पेंशनर्स द्वारा अपनी स्वयं की एक एकल फोटो स्टाम्प साइज का प्रारूप पर संलग्न किया जाएगा। पेंशनर्स द्वारा प्रारूप कोषागार कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने उपरांत उक्त सूचना का सत्यापन कर प्रारूप कोषागार निदेशालय को उपलब्ध करा दिया जाएगा। कोषागार निदेशालय द्वारा स्मार्ट फोटो आईडी कार्ड उपलब्ध कराए जाने के उपरांत संबंधित पेंशनर को वितरित किया जाएगा ।
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कोषागार कुशीनगर से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनर को निर्देशित किया है कि कोषागार कार्यालय में उपस्थित होकर उक्त प्रारूप निःशुल्क प्राप्त कर अपना विवरण भरकर संबंधित पेंशन पटल सहायक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…