Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 31, 2022 | 3:48 PM
531
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती रास्ट्रीय एकता दिवस के रूप में देश भर में आज मनाई जा रही है l राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सुबह 8 :00बजे से जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम जिला मुख्यालय रविंद्रनगर धूस पर ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह, क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद आदि ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।इस दौरान जिलाधिकारी औऱ अपर जिलाधिकारी ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में दौड़ भी लगाई।
इसके पूर्व लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर जिलाधिकारी ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया ।रन फ़ॉर यूनिटी (एकता दौड़) को जिलाधिकारी ने झंडी देकर स्पोर्ट्स स्टेडियम से रवाना किया।
Topics: पड़रौना