Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 3, 2021 | 6:34 PM
1095
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (ब्यूरो) । आज जनपद के तरयासुजान थाना के पुलिस चौकी तिनफेडिया पुलिस टीम द्वारा एक बोलरो वाहन से विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी व देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कनोजिया के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तरया सुजान थाना के तिनफेडिया चौकी पुलिस टीम उप निरीक्षक सन्दीप सिंह, द्वारा रामपुर बंगरा के पास से एक बोलेरो नं0 BR22 P8015 से तस्करी कर ले जायी जा रही 10 पेटी 8PM फ्रूटी, 06 पेटी किंगफिशर वियर व 01 पेटी देशी शराब बन्टी बवली के साथ एक अभियुक्त संदीप सिंह पुत्र अनिल सिंह सा0 राजाभार थाना मझौलिया जनपद पश्चिम चम्पारण विहार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 180/2021 धारा 60/72 आ0अधि में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान