Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 1, 2022 | 6:05 PM
415
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। प्रभारी प्रधानाचार्य आई टी आई पडरौना एन0 पी0 प्रजापति ने बताया कि गुरुवार को एक दिवसीय अप्रेन्टिशिप मेले का आयोजन राजकीय आई0टी0आई0 पडरौना के परिसर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में किया गया है, जिसमें आटो एन्सलॉरी औरंगाबाद व त्रिवेणी इण्डीस्ट्रीज प्रा0लि0 रामकोला कम्पनी ने प्रतिभाग किया जिसमें 39 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराकर उक्त अधिष्ठान में साक्षात्कार हेतु प्रतिभाग किये है।
साक्षात्कार के माध्यम से 12 अभ्यर्थीयों का अप्रेन्टिसशिप हेतु चयन किया गया, उक्त अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रभारी प्रधानाचार्य एन0पी0 प्रजापति, वीरेन्द्र, अप्रेन्टिस प्रभारी, पारसनाथ प्रसाद, अनुदेशक, अनिल वर्मा, अजित यादव, अनुदेशक राजेश कुमार, अनुदेशक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पडरौना के समस्त अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना