News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: आकाक्षात्मक योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Sep 30, 2022 | 7:54 PM
302 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: आकाक्षात्मक योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, कुशीनगर द्वारा आकाक्षात्मक योजना के अन्तर्गत चयनित विकास खण्ड, विशुनपुरा में आज दिनांक 30.09.2022 को विकास खण्ड, विशुनपुरा, कुशीनगर के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों...

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कुल 04 कम्पनियों सम्मिलित हुई। रोजगार मेले में प्रतिभाग के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता इण्टरमीडिएट, स्नातक एवं आई०टी०आई० उत्तीर्ण थी। रोजगार मेले में कुल 246 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से कुल 105 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया गया। जी4 यस सिक्योर सोल्यूशन इण्डिया प्रा०लि० में 65. ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आर्युवेदिक प्रालि में 28 तथा एल0आई०सी० आफ इण्डिया में 12 में विभिन्न पदों सिक्यारिटी गार्ड सुपरवाइजर, स्टोर इन्चार्ज, मार्केटिंग सुपरवाइजर, सेल्स रिप्रेन्जटेटिव, अभिकर्ता तथा मशीन हेल्पर इत्यादि पदों पर चयनित किया गया।

इस रोजगार मेले विकास खण्ड अधिकारी, विशुनपुरा, ए०डी०ओ० विशुनपुरा, श्री शाहनवाज आलम असारी, स०जि०रा०स० अधिकारी श्री जितेन्द्र जायसवाल, क०स०. श्री रामप्रवेश एवं श्री प्रशान्त कुमार सिंह आदि अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking