Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 26, 2021 | 8:37 PM
521
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया बिकास खण्ड के नौरंगिया स्थित श्री शंकर जी लघु माध्यमिक विद्यालय में रविवार को सुभासपा का एक दिवसीय कार्यकर्ता बैठक खड्डा विधानसभा प्रभारी और पूर्व लोकसभा प्रत्यासी राजीव राजभर के अध्यक्षता में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री अरविन्द राजभर और विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव डॉ० सन्तोष पाण्डेय और रामकोला विधायक रामानन्द बौद्ध रहे।
वक्ताओं में जिला प्रभारी अनिल राजभर, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, जिला सचिव राजेन्द्र राजभर, रामकोला विभानसभा प्रभारी जितेन्द्र राजभर, आदि से अपने अपने सम्बोधन में वर्तमान सरकार पर बरसे। इन्होंने बढ़ती हुई महंगाई जैसे आये दिन बढ़ रहे डीजल, पेट्रोल और गैस का दाम तथा समर्थन मूल्य से भी कम गन्ना का भुगतान मिलना, सरकारी सम्पत्तियों को प्राइवेट करना और शिक्षित युवाओ को बेरोजगार होने पर गहरा चिंतन व्यक्त किया। इन लोगो ने स्नातक स्तर तक की शिक्षा, बिजली और राशन आदि को गरीबी से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को मुफ्त में देने की मांग की है। इन लोगो ने उपस्थित जनसमूह से ये वादा किया कि यदि इनकी सरकार बनती है तो किसानों की आय दुगनी, युवाओ को रोजगार सहित सारी सरकारी सुविधाओं को योग्यता एवं पात्रता के आधार पर दिया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन सन्तोष राजभर ने किया। इस दौरान राजभर समाज सहित समाज के लगभग सभी वर्गों के लोग उपस्थित रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया