News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: मारुति और बाइक की आपसी भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 2, 2021 | 5:39 PM
1120 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: मारुति और बाइक की आपसी भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल
News Addaa WhatsApp Group Link

नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। थानाक्षेत्र के अंतर्गत स्थित नौरंगिया तिराहे से लगभग 500 मीटर आगे उत्तर के तरफ सोमवार को करीब तीन बजे एक मारुति के द्वारा बोलेरो को ओवरटेक करने के चक्कर मे दो बाइक को अपने चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना मे दोनो बाइको पर सवार तीन में से एक की मौत और दो गम्भीर रूप से घायल हो गये।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा के मानवीय कार्य की क्षेत्र में चर्चा,...

नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नटवलिया (पिपरा बाजार) गांव निवासी कंचन चौहान (65वर्ष) सोमवार को अपने ही गांव निवासी एक परिचित और अपने बेटे तथा दामाद के साथ खड्डा बाजार स्थित नौकाटोला में अपने एक रिश्तेदार के वहा गये थे। वहा से दोपहर बाद करीब तीन बजे जैसे ही ये लोग नौरंगिया तिराहे से लगभग पांच सौ मीटर उत्तर के तरफ थे तभी, सामने की ओर से तीव्र गति से आ रही अनियंत्रित मारुति ने एक बोलेरो को ओवरटेक करते हुवे जैसे ही आगे निकला वैसे ही हीरो डीलक्स और बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल ठोकर मारकर एनएच 28 के किनारे पूरब की तरफ गड्ढे में चली गयी।इस घटना के बाद से मारुती चालक मौके से भागने में सफल रहा।पर एक बाइक पर सवार साले और बहनोई, प्रभु चौहान (32वर्ष) निवासी नटवलिया (पिपरा बाजार) और रामु चौहान (42वर्ष) निवासी डिबनी (नेबुआ नौरंगिया) बुरी तरफ से घायल हो गये। इनके साथ चल रहे लोगो ने इन्हें नौरंगिया स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया। जहा पर इनका इलाज हुवा और ये खतरे से बाहर बताये जा रहे है।पर प्लैटिना बाइक पर सवार मनीष कुशवाहा पुत्र गुड्डू कुशवाहा (22वर्ष) निवासी किशनपुर विजयपुर (नेबुआ नौरंगिया) काफी देर तक मौके पर पड़े रहे।एनएच 28 पर ये हादसा होने के बाद दोनों तरफ छोटी बड़ी वाहनों को लम्बी लाइन लग गयी और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को देखने वालों की काफी भीड़ लग गयी।उसी भीड़ में से किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दे दिया। सूचना मिलते ही मयफोर्स और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुचे नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार राय ने उस घायल को इलाज के लिए नेबुआ नौरंगिया सीएचसी पर भेज दिया। और दुर्घटनाग्रस्त तीनो वाहनों को थाने भेजवा दिया।

नेबुआ नौरंगिया सीएचसी प्रभारी सन्तोष गुप्ता ने बताया कि घायल व्यक्ति की हॉस्पिटल में आने से पहले से उसकी मौत हो चुकी थी। जिसका डेथ बॉडी पुलिस अपने कब्जे में लेकर चली गयी।

नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार राय ने बताया कि मृतक की लाश को पीएम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking