Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 28, 2021 | 9:24 PM
566
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर कोटवा मोड़ के समीप लगभग आठ बजे कार की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया। कार चालक कार लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से घायल को जिलाअस्पताल ले जाया गया।
थानाक्षेत्र के नौरंगिया ग्रामसभा के छितवनिया टोला निवासी ब्रीजा कुशवाहा उम्र लगभग50बर्ष ठेले पर सब्जी नौरंगिया चौराहे पर बेचते हैं।मंगलवार की रात लगभग आठ बजे सब्जी बेचकर घर वापस लौट रहे थे कि नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर नौका टोला के समीप पीछे से आ रही कार ने ठेले में टक्कर मार दी।टक्कर मारने के बाद कार चालक कार लेकर भागने में सफल रहा।दुर्घटना में ब्रीजा कुशवाहा को गम्भीर चोटे आई हैं।ग्रामीणों के सहयोग से घायल को जिलाअस्पताल ले जाया गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया