Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 26, 2022 | 10:12 AM
695
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के एक ग्राम सचिव/ग्राम पंचायत अधिकारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इनके द्वारा ग्राम सभा के विकास के लिए निविदा/टेंडर प्रकाशित कराया गया था जिसका खोलने की तिथि 25 अप्रैल 2022 को थी। ताज्जुब इस बात कि है एक सचिव पांच गांवों का टेंडर एक ही तिथि पर एक ही समय कैसे खोलवायेगा गांव सहित क्षेत्र में इसका चर्चा जोरों पर चल रहा है। समय से गांव में सचिव के न पहुंचने पर लोगों ने प्रकाशित टेंडर को निरस्त करने की मांग किया है।
बता दें कि ग्राम सभाओं के विकास के लिए राज्य व केंद्र की सरकार तमाम योजनाओं पर कार्य करने के लिए धनराशि मुहैया कराती है जिससे गांवो का चहुमुखी विकास हो। इसके लिए गांव के सम्बन्धित अधिकारी ग्राम सचिव द्वारा विकास कार्यों के लिए विभिन्न्न मदो से कार्य कराने के लिए समाचार पत्रों में निविदा/टेंडर प्रकाशित करवाया जाता है जिसका एक निश्चित तिथि तय किया जाता है। उक्त तिथि पर ग्राम पंचायत अधिकारी की उपस्थिति में टेंडर खोला जाता है और अभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जाती है। लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी रंजना प्रजापति द्वारा बड़ी लापरवाही सामने आई है। इनके जिम्मे मोतीचक विकास खंड के सोढरा, बेलवा उर्फ बेलवानिया, पोखरभिंडा नं0 1 का 25, बनकटा व तुर्कहां गांव का 26 अप्रैल है। उक्त गांव में विकास कार्य कराने के लिए निविदा/टेंडर अखबार में प्रकाशित कराया गया था जिसमें सभी गांवों का टेंडर खोलने की तिथि 25 अप्रैल 2022, समय 02 बजे थी। सूत्रों के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत सचिव इन सभी गांवों में से किसी एक गांव में समय से उपस्थित होकर टेंडर खोलवाया शेष गांवों में नियम व शर्तों के अनुसार नही पहुंची जो नियम व शर्तों का खुलेआम उलंघन है। अखबार में निकला टेंडर केवल खाना पूर्ति बनकर रह गया। गांव के लोगों में काफी आक्रोश है। उक्त मामले को गांव के लोगों ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर टेंडर निरस्त कराने की बात कही।। एक जिम्मेदार अधिकारी द्वारा इस तरह की लापरवाही चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्राम सचिव से बात करने कि कोशिश की गई तो उनका नम्बर नॉट स्विच्वल बता रहा था।
इस सम्बंध में जिला पंचायत राज अधिकारी अभय कुमार यादव से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह का मामला सार सर गलत है, जांच करवाते है, मामला सत्य मिलने पर टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया जायेगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग सरकारी योजना