Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 30, 2022 | 8:00 PM
505
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत आधार आधारित भुगतान प्रणाली (ABP system) अपनाये जाने के निर्देश निर्गत करते हुए 15 जनवरी 2023 तक शत-प्रतिशत आधार सीडिंग कराये जाने एवं फरवरी 2023 से आधार आधारित भुगताना किए जाने की अपेक्षा की गयी है।
उक्त विषयक उल्लेखनीय है कि आधार आधारित भुगतान प्रणाली (ABP system) अपनाये जानेका मूल उद्देश्य अपात्र और फर्जी लाभार्थियों को लाभ प्राप्त करने से रोकने के साथ-साथ योजना से पृथक किया जाना है।जिला समाज कल्याणओ अधिकारी ने बताया कि वृद्धावस्था एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अपना आधार सीडिंग अपने नजदीकी बैंक खाते में दिनांक 15 जनवरी 2023 तक अवश्य करा लें, क्योंकि माह फरवरी 2023 से समस्त वृद्धावस्था पेंशन धारकों एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का धनराशि आधार आधारित प्रणाली द्वारा धनराशि प्रेषित किया जायेगा ।
Topics: पड़रौना सरकारी योजना