कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। अनुशासन में रहकर जो बच्चे पढ़ाई करते हैं और प्रतियोगिताओं में पूरी मेहनत व लगन से भाग लेते हैं, वही कामयाब होते हैं। वास्तव में विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्रहित में ईमानदारी और मेहनत से लोगों की सेवा करें, यहीं सच्चा धर्म है। वहीं ग्रामीण इलाकों के बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को तलाशना ही शिक्षण संस्थाओ का प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए। उक्त बातें स्थानीय छितौनी इण्टर कॉलेज में पूर्व कक्षा के अंकों के आधार पर मूल्यांकित परिषदीय परीक्षा 2021 में प्रत्येक कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए एस एच ओ हनुमानगंज पंकज गुप्ता ने कही।
गुरुवार को छितौनी इण्टर कालेज में एक कार्यक्रम आयोजित कर हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत होने वाले छात्रों में विशाल गुप्ता, अंजली यादव, प्रदीप कुशवाहा, निरंजन कुशवाहा, धरमवीर कुशवाहा, सोनाली गुप्ता, दीपक जायसवाल, रोशनी मद्धेशिया, नूर आलम अली, लाडली खातून, अटल कुशवाहा, शिखा निषाद, नेहा निषाद, सुधांशु उपाध्याय, नूर आलम अली, शिवपाल यादव, राहुल कुशवाहा, अनुराधा पांडेय, मिताली पांडेय, अर्चना मद्धेशिया, शिया, पूनम चौहान, प्रमुख रहे। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को निशुल्क शिक्षा का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया तथा उनके अविभावकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए पुरस्कृत होने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह सम्मान छात्रों के कठिन परिश्रम का परिणाम है। कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक आकाश कुमार सिंह, अध्यापक सत्येंद्र कुमार सिंह, गुलाब चंद, नरेंद्र प्रसाद, लिपिक जितेंद्र यादव, शिक्षक महंथ मिश्र, प्रभात मल्ल, विजय कुशवाहा, कमरुद्दीन अली, गुलाब गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, श्याम सुंदर चौधरी, विवेकानंद यादव, संजीव सिंह, दिनेश यादव, श्रवण कुशवाहा, मुक्तिनाथ कुशवाहा, रीना देवी, सरोज भारती आदि उपस्थित आदि रहीं।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…