कुशीनगर। उपसचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ अनुभाग 3 उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा पत्र संख्या 220 /52-3-2022-52-3099/100/2021 दिनांक 14 मार्च 2022 में निम्नवत निर्देश दिए गए हैं प्रबंधक मदरसा द्वारा बर्खास्त किए गए शिक्षकों ( मोहम्मद अतहर, रिजवान अंसारी, नुरुल्लाह, व रहमतुल्लाह प्रधानाचार्य) को न तो विधिमान्य प्रबंधक/प्रबंध समिति(सक्षम प्राधिकारी)द्वारा मदरसे में शिक्षण कार्य हेतु योगदान कराया गया है और न ही जिलाधिकारी कुशीनगर द्वारा गठित जांच समिति के स्थलीय निरीक्षण आख्या (दिनांक 26,06,2017 को जिलाधिकारी,कुशीनगर से प्रतिहस्ताक्षरित)में प्रश्नगत शिक्षकों को कार्यरत पाया गया। तथा उक्त बर्खास्त किए गए शिक्षकों को बिना शिक्षण कार्य किये उक्त अवधि का वेतन/एरियर भुगतान किए जाने के निदेशक/तत्कालीन रजिस्टर के आदेश तथा तत्क्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही अनियमित है। सक्षम प्राधिकारी द्वारा बिना योगदान कराए वर्तमान में यदि उक्त शिक्षक कार्यरत है/वतानादि का भुगतान हो रहा तो तत्काल प्रभाव से उसे रोकते हुए उनको किए गए वेतन भुगतान/एरियर की रिकवरी कराते हुए दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।निर्देश के अनुपालन में रजिस्टार/ निरीक्षक उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद,704 जवाहर भवन लखनऊ द्वारा भी अपने पत्र संख्या 2635 दिनांक 22 मार्च 2022 के माध्यम से प्रकरण में कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं,जिसके क्रम में प्रधानाचार्य, मदरसा फैजुल उलूम दा0 त0 इस्लामिया जमालपुर,पडरौना- कुशीनगर द्वारा उक्त शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन एरियर भुगतान की वेतन बिल पंजिका सहित वर्षवार/माहवार विवरण प्रमाणित कर उपलब्ध कराया गया है।
उक्त आदेश के अनुपालन में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन ने 31 मार्च 2022 को पत्रांक संख्या 906 जारी करते हुए लिखा है कि मदरसा फैजुल उलूम दा0 त0 इस्लामिया जमालपुर पडरौना कुशीनगर के शिक्षक रहमतुल्ला प्रधानाचार्य, नुरुल्लाह सहायक अध्यापक आलिया, मोहम्मद अतहर सहायक अध्यापक तहतानिया एवं रिजवान अंसारी लिपिक को निर्देशित किया जाता है कि कृपया तत्काल उक्त अनुसार रिकवरी की धनराशि शासकीय लेखा शीर्षक 0202018009900 में जमा करना सुनिश्चित करें तथा उक्त आदेश के अनुपालन में तत्काल प्रभाव से आप सभी का वेतन अवरुद्ध किया जाता है।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…