Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 5, 2022 | 4:16 PM
311
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। आज शनिवार को यातायात माह नवम्बर के पाँचवें दिन पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा मय यातायात टीम द्वारा पडरौना शहर के जयपुरिया स्कूल में पहुँचकर स्कूली वाहन से सम्बन्धित स्कूल के चालकों एवं परिचालकों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी जिसमें स्कूली बस चालकों को ड्राईविंग लाईसेन्स के साथ वाहन चलाने, शराब पीकर एवं मोबाइल पर बात करते समय किसी भी दशा में वाहन न चालने, निर्धारित गतिसीमा में वाहन चलाने तथा शीतऋतु में वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने, वाहन में बैठे बच्चो को किसी भी दशा में शरीर का कोई भी अंग बाहर न निकालने हेतु निर्देशित करने तथा इसे सुनिश्चत करने, बच्चो को सुरक्षित सड़क पार कराने तथा प्रबंधक जयपुरिया स्कूल को बिना फिटनेस के स्कूली बसों को रोड पर न चलने हेतु निर्देशित करते हुए यातायात नियमों से जागरूक किया गया तथा शहर में भ्रमणशील रहकर अपने वाहन पर यातायात जागरूकता से सम्बन्धित आडियो क्लिप के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु विनम्र अनुरोध किया गया।
यातायात निरीक्षक द्वारा स्कूल बस चालकों को बच्चों के सुरक्षित यात्रा एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु एक संरक्षक एवं जिम्मेदार नागरिक की तरह व्यवहार एवं वाहनों का परिचालन करने हेतु प्रेरित किया गया। यातायात निरीक्षक द्वारा इस कार्यक्रम के लिए उचित प्लेटफार्म देने हेतु दीपनरायण अग्रवाल का आभार व्यक्त किया गया।
Topics: पड़रौना