कुशीनगर। सोनभद्र में दो पत्रकारों को गोली मारे जाने की घटना को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (एबीपीएसएस) की जिला इकाई प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के आह्वान पर पत्रकारों ने मुख्य मंत्री को संबोधित एक आठ सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर एसडीएम सोनकर को सौंपा।
शनिवार को संगठन के जिलाध्यक्ष हृदया नन्द शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर भारी संख्या में पत्रकार पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करते हुए पत्रकारों पर नित्य हो रहे हमलों पर रोक लगाने की मांग की। पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित प्रांतीय सचिव विनय उपाध्याय ने कहा की प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रह है। प्रदेश संयोजक आरके भट्ट ने कहा कि सरकार को चाहिए कि तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें। मण्डल अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि एबीपीएसएस देश मे पत्रकारों के हक, मान, सम्मान के लिए संघर्ष कर रहा है। जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का आईना होता है लेकिन आज हर मामले में पत्रकारों को निशाना बनाया जाना। लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है। जनपद में पत्रकार उत्पीड़न की बढ़ी घटनाओं पर रोक लगाई जाए। दिए गए ज्ञापन में हमलावरों की गोली से घायल पत्रकारों को सरकारी व्यवस्था से उपचार कराए जाने, हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही किए जाने, प्रदेश में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने, पत्रकारों द्वारा वाहन खरीद पर अनुदान दिए जाने, जिला मुख्यालय पर एक प्रेस क्लब भवन बनवाए जाने, पत्रकारों हेतु टोल टैक्स फ्री किए जाने, पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड दिए जाने और जनपद में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने और उन्हें न्याय दिलाने की मांग की गयी।
इस दौरान जिलाउपाध्यक्ष नसरुल्लाह अंसारी, जिलामहामंत्री मन्तोष जायसवाल, जिला संगठन मंत्री आशुतोष श्रीवास्तव, टीपू सुल्तान, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, तहसील अध्यक्ष कसया सुधाकर उपाध्याय, हाटा तहसील अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, तहसील महामन्त्री पड़रौना साजिद अंसारी, असलम अंसारी, उपेंद्र कुशवाहा, एमएस निजामी, खुर्शीद आलम सिद्दकी, राम कृपाल कुशवाहा, कन्हैया कुशवाहा, आनन्द कुमार, अनिल यादव, पंकज कुशवाहा, उमर अंसारी सहित भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…