Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 2, 2021 | 12:34 PM
1710
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । कितनी अजीब बात है पर कत्तई हैरान करने वाली नही क्यों कि पैसों के नाम पर पुलिस के —- सौदे कि चर्चा अक्सर सर्वविदित है।
कुछ ऐसा ही मामला तरयासुजान थाना के बहादुरपुर चौकी पुलिस से सार्वजनिक रहा है । जहां तैनात एक सिपाही उग्रनाथ चौहान अपने आबो हया बेच अपने ईमान कि निलामी सार्वजनिक रूप से दो-दो हजार में कि है। पर हैरानी कि बात यह है कि शिकायत के वावजूद सिपाही अपने तेवर में है जिसका मानना है सरकार जो भी हो चढ़ावा सिस्टम संगत है। यह आरोप है क्षेत्र के बसडीला निवासी राधेश्याम श्रीवास्तव का जिन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि सिपाही उनके गवाहों को तोड़ने के लिए भी जी-जान एक कर रहा है। ऐसे में कैसे होगा न्याय विचारणीय प्रश्न है।
उक्त मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के सज्ञान में है,अब देखना यह है की परिणाम क्या होता है??
मुख्यमंत्री जी! आपके ही शाशन काल मे आपके ही कार्यकर्ता से सिपाही की यह हरकत समझ से परे। @myogiadityanath @dgpup @Uppolice @AdgGkr @adgzonegkr @diggorakhpur @kushinagarpol #Kushinagar pic.twitter.com/0pQCZzWseT
— News Addaa (@news_addaa) December 2, 2021
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़