Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 12, 2022 | 3:33 PM
587
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। बीते 10 जनवरी को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिठहा माफी के राजस्व गांव डगरहा के सरेह में शिकारियों द्वारा किये गए नीलगाय के शिकार के मामले में वन विभाग की तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात शिकारियों पर सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है।
बीते सोमवार को उक्त गांव के सरेह में कुछ शिकारी नीलगाय का शिकार कर आपस मे मांस का बंटवारा कर रहे थे कि इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी।सूचना पर जब वन विभाग की टीम मौके पर पहची तो शिकारी भाग निकले जबकि टीम मौक़े से नीलगाय के अवशेष तथा शिकार में उपयुक्त हथियार बरामद किया।इसी कड़ी में वन विभाग के बिट प्रभारी बाबूराम की तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस अज्ञात शिकारियों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रीम कार्यवाई में जुटी हुई है।
सूत्रों की माने तो शिकार वाले दिन पहले मौके पर पहुचे वन विभाग के मालियों से शिकारियों की झड़प भी हुई थी ऐसे में क्या माली किसी शिकारी को नही पहचान सके की वन विभाग द्वारा अज्ञात मुकदमा पंजीकृत कराया गया जो ग्रामीणों के बीच यक्ष प्रश्न बना हुआ है।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया